वर्ग 1(I A) के तत्व ( क्षार धातुएं )
1. वर्ग -1(I A) के तत्व क्षार धातु कहलाते है वर्ग 1(I A)2. इले. विन्यास (अक्रिय गैस ) ns1
3. सयोजकता * 1
4. आ. सं . * +1
5. प्रकृति * धातु
(इन्हे चाकू से काटा जा सकता है )
6. भौतिक अवस्था * ठोस
7. Li , Mg से विकर्ण सम्वंध प्रदर्शित करता है
और बहुत अभिक्रियाशील तत्व है सयुंक्त अवस्था में ये क्लोराइड कार्बोनेट सल्फेट नाइट्रेट आदि के रूप में पायी जाती है
9. सभी धातु मुलायम विधुत तथा ऊष्मा के सुचालक है
10. आयनन विभव - (IE1)I नीची, (IE1)II बहुत उच्च
11. क्षारीय धातुएं की वायु तथा जल से रक्षा करने के लिए इन्हे मिटटी के तेल में रखा जाता है

लाल पीला लैकैक लाल नीला
13. सभी क्षार धातुएं प्रबल अपचायक होती है
14.एक अयुग्मित इले. (Ns1)की उपस्थित के कारण क्षार धातुएं अनुचुंबकिय होती है
15. ये आयनिक योगिक बनाते है
16.इनके ऑक्साइड और हाइड्राक्साइड(MOH) प्रबल क्षार है
17. ये MH प्रकार के आयनिक हाइड्राइड बनाते है
2M+H2 -------> 2MH (जहाँ -M क्षार धातु )
18. केवल Li का नाइट्राइड, Li3N बनाता है
19. द्रव NH3 में विलय
M+(x+y) NH3 -------- >(M(NH3)x)+
+ (e(NH3)y)-
20. ये MX प्रकार के हैलाइड बनाते है 2M+X2-------->2MX(जहाX=F, Cl, Br, I)21. ये M2co3 प्रकार के कार्बोनेट तथा MHCO3प्रकार बाइकार्बोनेट बनाते है
22. Li2Co3 गर्म करने पर अपघटित हो जाता है जबकि अन्य कार्बोनेट अपघटित नहीं होते है
23. ये MNO3 प्रकार के आयनिक नाइट्रेट बनाते है
No comments:
Post a Comment