वर्ग - 13 (111A ) के तत्व
[ बोरान परिवार ]
इले. वि. = [ अक्रिया गैस ]
ऑक्सीजन संख्या = +3 और +1
संयोजकता = 3 और 1
प्रकृति = B
पृथ्वी की सतह पर सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली धातु AI है
सामान्य तप पर Ga धातु , द्रव अवस्था में पायी जाती है
B सामान्य ताप पर वायु से क्रिया नहीं करता है
B सामान्य ताप पर H2o से क्रिया नहीं करता है
रासायनिक गुण - सभी तत्व MX3 प्रकार के हैलाइड बनाते है
Ga एवं In ऑक्सीजन (O2 ) की अनुपस्थिति में H2o से क्रिया नहीं करते है
TI के अतिरिक्त अन्य तत्व MN प्रकार के नाइट्राइड बनाते है
B आयनिक यौगिक नहीं बनाते है अन्य तत्व विलयन में M3 + आयन के आयनिक यौगिक बनाते है
बोरान के हाइड्राइड को बोरेन कहते है जैसे B2 H6 B4H10 आदि ये दो प्रकार के होते है (a ) BnHn
बोरान हैलाइड लुइस अम्ल होते है लुइस अम्लता का बढ़ता क्रम BF3 < BCl3 < BBr3 < BI3 <
सभी तत्व M2O3 प्रकार के ऑक्साइड और M ( oH ) ३ प्रकार के हाइड्राक्साइड बनाते है
बोरान छोटे आकार, उच्च विधुत ऋणात्मकता तथा उच्च आयनन विभव के कारण अपने समूह के अन्य तत्व से भिन्नता प्रदर्शित करता है
nice
ReplyDelete